न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: OpenAI के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने तकनीकी क्षेत्र में फिर एक बार धमाका किया है. OpenAI ने अपने बहुप्रतीक्षित मॉडल GPT-5 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के CEO Sam Altman ने बताया कि GPT के नये वर्जन में कई बदलाव किये गये हैं, जिससे इसके उपयोग में कई सुविधाओं का आनन्द इसके यूजर्स ले पायेंगे. उन्होंने कहा कि नया वर्जन काफी सटीकता के साथ अपनी तेज गति से यूजर्स को प्रभावित करेगा. इसकी क्षमता में एक बड़ा सुधार किया गया है. ऑल्टमैन ने यह कह कर अपने भारतीय यूजर्स को खुश कर दिया है कि नये वर्जन को भारत के यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भारत उनके लिए दूसरा सबसे बड़ा बाजार है. मगर जिस प्रकार से GPT की लोकप्रियता यहां बढ़ रही है, उससे यह सबसे बड़ा बाजार भी बन सकता है.
GPT-5 की खूबियां यूजर्स को करेंगी इम्प्रेस
कंपनी ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक GPT-5 को कोडिंग और एजेंटिक टास्क के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है. यह मॉडल तीन वैरिएंट में उपलब्ध कराया जा रहा है. GPT-5, GPT-5-मिनी और GPT-5-नैनो मॉडल वैरिएंट के रूप में यह यूजर्स के लिए उपलब्ध है. वैरिएंट के हिसाब से इसके क्षमता और मूल्य कम-ज्यादा होंगे.
इसके तीनों वर्जन में इस बात का खास ख्याल रखा गया है कि डेवलपर्स परफॉर्मेंस, लागत और स्पीड को लेकर यूजर्स को कोई शिकायत न हो. फिलहाल GPT-5 सभी के लिए मुफ़्त में उपलब्ध करा दिया गया है. डेवलपर्स इसे API के ज़रिए इस्तेमाल कर पायेंगे. कंपनी का मानना है कि GPT-5 यूजर्स को अनुभव के नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा. चूंकि GPT-5 भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, इसलिए इसमें यूजर्स को 12 भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा.