सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू क्रू वेटिंग हॉल परिसर में लोको रनिंग स्टॉफ द्वारा रेलवे में सेफ्टी कैटेगरी में रिक्तियों पर फ्रेस छात्रों बेरोजगारों के अपॉइंटमेंट की बजाय रिटायर्ड रनिंग कर्मी की अपॉइंटमेंट के विरोध में एवं DA का 50 % बढ़ोत्तरी के बाबजूद रनिंग भत्ता में 25% बढ़ोतरी की लंबित मांग एवं रनिंग भत्ते के 70 %में इनकम टैक्स छूट सहित कई मुद्दों को लेकर अलारसा के केंद्रीय कमिटी के आह्वान पर समस्त लॉबियों पर कार्यक्रम को लेकर एक महत्वपूर्ण विरोध प्रदर्शन पतरातु लॉबी पर आयोजित किया गया.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोविनोद ने की एवं संचालन शाखा सचिव राहुल कुमार ने किया . वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि रनिंग स्टाफ पिछले कई वर्षों से 25% किलोमीटर भत्ता बढ़ोतरी की माँग कर रहा है, लेकिन प्रशासन की उदासीनता और टालमटोल नीति के कारण आज तक इस मांग को पूरा नहीं किया गया है. यह न केवल रनिंग स्टाफ के साथ अन्याय है, बल्कि उनकी मेहनत और समर्पण के साथ खिलवाड़ है,सभा में मौजूद सभी सदस्यों ने एक स्वर में यह निर्णय लिया कि यदि शीघ्र ही 25% किलोमीटर भत्ता बढ़ोतरी को लागू नहीं किया गया, तो आंदोलन को और व्यापक स्तर पर तेज किया जाएगा,
अध्यक्ष मनोविनोद ने कहा कि रेलवे प्रशासन को यह समझना चाहिए कि रनिंग स्टाफ रेलवे का रीढ़ है, और उनके वैध अधिकारों की अनदेखी करना अब और सहन नहीं किया जाएगा. महासचिव ECREU मृत्युंजय कुमार ने कहा कि रेल प्रशाशन छात्रों बेरोजगार युवाओं के फ्रेश अपॉइंटमेन न करके रिटायर्ड रनिंग कर्मी की बहाली संरक्षा सुरक्षा को दरकिनार कर भारत सरकार छात्रों नौजवान के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है .राहुल कुमार, शाखा सचिव,(AILRSA), पतरातू मृत्यंजय कुमार, महासचिव, (ECREU), आकाश कुमार,रंजन कुमार,एम. के. मेहता,पंचम कुमार,कुमोद कुमार,आकाश कुमार (2),सुधीर कुमार,राजीव कुमार 3,रोहित कुमार 2,श्रवण कुमार 2,अमित कुमार, ए पी यादव, तथा भारी संख्या में रनिंग कर्मचारी उपस्थित थे.