न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: साईबर अपराध एवं प्रतिबिम्ब ऐप से कार्रवाई की गई. माह-जुलाई 2025 में साईबर अपराध से संबंधित कुल 108 काण्ड प्रतिवेदित हुए हैं. इन काण्डों में कुल 38 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए कुल-78 मोबाईल फोन, 97 सीम कार्ड, 24 एटीएम कार्ड, 03 विभिन्न बैंकों के पासबुक, 06 विभिन्न बैंको के चेकबुक, 01 लेपटॉप, 01 बाइक के साथ कुल-1,82,000/- (एक लाख बिरासी हजार) रूपये नगद बरामद किया गया. माह-जुलाई 2025 में NCRP (National Cyber Crime Reporting Portal) अन्तर्गत डायल-1930 साईबर हेल्पलाईन नम्बर के माध्यम से कुल शिकायत-2073 दर्ज किये गये जिसमें कुल 2.19 करोड़ रूपये फ्रीज तथा न्यायालय के माध्यम से वादी के खातें में कुल-32,27,378/- (बत्तीस लाख सताईस हजार तीन सौ अठहत्तर) रूपये वापस कराया गया. माह-जुलाई 2025 में साईबर अपराध की रोकथाम हेतु प्रतिबिम्ब ऐप का सार्थक प्रयोग करते हुए राज्य के विभिन्न जिलों में कुल-04 काण्ड प्रतिवेदित किया गया. इन काण्डों में कुल 11 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए कुल-11 मोबाईल फोन, 11 सीम कार्ड बरामद किया गया हैं.

यह भी पढ़े: दिल्ली में GST दरों पर बड़ी बैठक, कई राज्यों के वित्त मंत्री और विपक्ष भी होंगे शामिल