शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
भागलपुर/डेस्क: नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायपुर पंचायत स्थित तेलडीहा गांव में शनिवार की रात एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतका की पहचान पल्लवी कुमारी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से परमानंद कुमार की बेटी थी और कुछ समय पहले ही प्रेम विवाह कर ससुराल आई थी. घटना को लेकर मृतका के नाना ने गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतका के नाना ने बताया कि वह श्राद्धकर्म का भोज खाकर जैसे ही अपने घर पहुंचे, तभी उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली कि उनकी नातिन पल्लवी की हत्या कर दी गई है जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि पल्लवी मृत पड़ी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि पल्लवी को उसके पति, सास, ससुर और ननद ने मिलकर गला दबाकर मार डाला.
बताया जा रहा है कि पल्लवी ने प्रेम विवाह किया था और अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ घर से भाग कर शादी की थी. विवाह के बाद से ही उसे ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था. मृतका के परिजनों ने दहेज प्रताड़ना सहित कई अन्य आरोप लगाए हैं, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ की जा रही है. मृतका के माता-पिता, भाई-बहन, नाना-नानी का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों की मांग है कि दोषियों को सख्त सजा दी जाए और मामले की निष्पक्ष जांच हो. गांव में भी घटना को लेकर आक्रोश और शोक का माहौल है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. वहीं, प्रेम विवाह और पारिवारिक कलह के पहलुओं को भी जांच में शामिल किया गया है.