न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गूगल ने अपने phone app और Contacts app में एक नया फीचर Customizable Calling Cards पेश किया हैं. यह update फिलहाल चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया हैं. इस फीचर के तहत अब आपको कॉल स्क्रीन पर केवल गोल प्रोफाइल फोटो की बजाय पुरे स्क्रीन पर संपर्क की तस्करी और नाम नए अंदाज में दिखाई देंगे. भारत में ये बदलाव ज्यादातर एंड्रॉयड फोन में ये बदलाव नजर आ रहा हैं.
Calling Cards क्या है?
- यह फीचर कॉल आने पर फुल-स्क्रीन फोटो दिखाने की सुविधा डेटा है.
- आप कैमरा, गैलेरी या Google Photos से इमेज चुन सकते हैं.
- कॉन्टैक्ट नाम के लिए फॉन्ट और कलर कस्टमाइजेशन का ऑप्शन मिलेगा.
- कलर ऑप्शन में Autumn Orange, Royal Blue, Seaform Green, Smart Colour, Lavender, जैसे कई विकल्प शामिल हैं.
इस नए फीचर को गूगल ने इंटरनली "Patrick" कोडनेम दिया हैं.
यह फीचर किस अपडेट में मिलेगा?
- Phone by Google App v188 (beta)
- Google Contacts v4.61
- इसके साथ ही Contact ऐप में नया Material 3 Expressive डिज़ाइन भी जोड़ा गया हैं, जिसमें कलरफुल कोड्स, बड़े बटन और आकर्षक इंटरफ़ेस मिलेगा.
Google Calling Cards कैसे करें इस्तेमाल?
- Google Phone और Contacts ऐप को अपने फोन में अपडेट करें.
- किसी कॉन्टैक्ट का पेज खोलें
- "Try adding a calling Card" प्रॉम्प्ट पर क्लिक करें.
- फोटो सेलेक्ट करें, फॉन्ट और कलर एडजस्ट करें.
पहले प्रीव्यू देख लें फिर सेव करें.