न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आप हर महीने रिचार्ज कराने की झंझट से तंग आ चुके हैं? अगर हां तो BSNL आपके लिए एक ऐसा प्लान लाया है जो आपको इस परेशानी से हमेशा के लिए छुटकारा दिला देगा. यह किफायती प्लान सिर्फ 1499 रूपए में 336 दिनों की लंबी वैलिडिटी देता हैं. यह उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है, जिनका डेटा खर्च कम है और जो अक्सर वाई-फाई का उपयोग करते हैं. आइए जानते है इन प्लान में और क्या-क्या मिल रहा हैं.
1499 रूपए के BSNL प्लान की पूरी जानकारी
BSNL ने खुद X पर इस प्लान की जानकारी साझा की हैं. इस 1499 रूपए वाले प्रीपेड प्लान में आपको कुल 24 GB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा हैं. यह डेटा पूरे साल के लिए है, जो उन यूजर्स के लिए पर्याप्त है, जिन्हें डेटा की बहुत ज्यादा जरुरत नहीं होती हैं.
डेटा के अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 SMS भी मिलते हैं. अगर आपका 24 GB डेटा खत्म हो जाता है तो इंटरनेट की स्पीड घटकर 40kbps रह जाएगी. यह ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान में कोई भी OTT बेनिफिट्स या अन्य कोई अतिरिक्त सुविधाएं शामिल नहीं हैं. आप इस प्लान को BSNL की वेबसाइट या उनके सेल्फ-केयर ऐप के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं.
क्या Jio और Airtel के पास भी ऐसा कोई प्लान हैं?
यह जानना दिलचस्प है कि Reliance Jio और Airtel दोनों के पास 336 दिनों की वैलिडिटी वाला इतना सस्ता प्लान उपलब्ध नहीं हैं.Reliance Jio के पास 336 दिन का प्लान सिर्फ JioPhone यूजर्स के लिए है, जबकि स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कोई भी ऐसा प्लान मौजूद नहीं हैं. इसी तरह Airtel के पास भी इस कीमत पर इतना लंबा वैलिडिटी वाला कोई प्लान नहीं हैं. इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि फिलहाल BSNL का ₹1499 वाला प्लान Jio और Airtel को कड़ी टक्कर दे रहा हैं.