न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप एक नया फोल्डेबल फोन खरीदने की सोच रहे है तो ऑनर का ये मैजिक वी फ्लिप 2 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं. कंपनी ने इस फोन के लॉन्च से पहले ही इसके कुछ खास फीचर्स का खुलासा कर दिया हैं. सबसे बड़ी खबर यह है कि इस फोन में दमदार बैटरी मिलने वाली है, जो इसे बाजार के बाकी फोल्डेबल फोन से अलग बनाती हैं.
ऑनर ने घोषणा की है कि उनका यह नया फोल्डेबल फोन, मैजिक वी फ्लिप 2, इसी महीने यानी 21 अगस्त को चीन में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने लॉन्च की तारीख के साथ-साथ फोन के डिज़ाइन और कलर ऑप्शन भी दिखाए हैं. इसमें फैशन डिजाइनर जिमी चू के साथ मिलकर डिज़ाइन किया गया एक खास मॉडल भी शामिल हैं. यह फोन पिछली पीढ़ी के ऑनर मैजिक वी फ्लिप की जगह लेगा, जिसे जून 2024 में लॉन्च किया गया था. इस नए फोन में 200 मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद है, जो शानदार फोटोग्राफी का अनुभव देगा.
ऑनलाइंन प्लेटफॉर्म पर प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी हैं. यह फोन चार रंगों में उपलब्ध होगा, जिनमें नीला, ग्रे, बैंगनी और सफेद शामिल हैं. जिमी चू द्वारा डिज़ाइन किया गया. मॉडल नीले रंग में है और इसके हिंज पर उनके सिग्नेचर भी हैं. ग्रे मॉडल में मैट फिनिश है, जबकि बैंगनी और सफेद वेरिएंट में मार्बल पैटर्न डिज़ाइन दिया गया हैं.
बेमिसाल फीचर
मैजिक वी फ्लिप 2 में एज-टू-एज बाहरी डिस्प्ले और एक नया डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें दोनों रियर कैमरे एक समान आकार के हैं. पुराने मॉडल में कैमरा के लिए एक बड़ा स्लॉट था. यह डिवाइस क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 चिपसेट से लैस हो सकता हैं. इसमें 6.8 इंच का फुल-एचडी+ एलटीपीओ मेन डिस्प्ले और 4 इंच का फुल-एचडी+ एलटीपीओ कवर स्क्रीन हो सकती हैं. रियर कैमरा सेटअप में 1/1.5 इंच का 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर हो सकता हैं. सबसे खास बात यह है कि ऑनर मैजिक वी फ्लिप 2 में 5,500mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है, जो अब तक किसी भी क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन में नहीं देखी गई हैं. इसमें 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा.