न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी को बम से उड़ने की धमकी मिली हैं. गिरिडीह के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर राज्य के इन दोनों मंत्रियों को बम से उड़ाने की धमकी दी हैं.
दरअसल, सोमवार को श्रीकृष्ण सिंह परिसर में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान एक युवक द्वारा झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री को उड़ाने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहां उपस्थित लोगों ने आशंका जताई कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ हो सकता है. वीडियो में युवक ने अपना नाम अंकित मिश्रा बताया और कहा कि वह गिरिडीह के राजेंद्र नगर का निवासी है.
युवक ने दावा किया है कि वह झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को जान से मारने की योजना बना रहा है. उसने कहा कि जैसे ही वह गिरिडीह लौटेगा, 24 घंटे के भीतर वह अपने इरादे को अंजाम देगा.
युवक ने यह भी कहा कि उसके और दोनों मंत्रियों के बीच जमीन विवाद है, साथ ही कुछ अन्य कारण भी हैं जो उसे इस कदम के लिए प्रेरित कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वह यह कहते हुए नजर आ रहा है कि उसका लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ संबंध है और यदि दोनों मंत्री माफी मांग लेते हैं, तो वह अपने इरादे से पीछे हट सकता है. उसने आरोप लगाया कि दोनों ने उसके खिलाफ 20-25 लोगों को भेजकर उसे पीटा और उसके मुंह में पिस्तौल लगाई. हालांकि, न्यूज11 भारत इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.