अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
अड़की/डेस्क: "हर मतदाता की गिनती हो, कोई छूटे नहीं!" — इसी उद्देश्य को लेकर अड़की प्रखंड में गुरुवार से विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत की गई. शुभारंभ किया बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा ने, जिन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर में इस जन-जागरूकता और जिम्मेदारी से भरे अभियान का बिगुल बजाया.
इस मौके पर क्षेत्र के बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षकों को एक विशेष प्रशिक्षण सत्र से होकर गुजरना पड़ा — जिसमें मतदाता सूची को सही और अद्यतन रखने के लिए जरूरी तमाम बिंदुओं पर जानकारी दी गई.
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से फॉर्म 6, 7 और 8 की प्रक्रिया, घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन, नए नाम जोड़ना, और गलतियों को सुधारना जैसे अहम विषय शामिल थे.
कार्यक्रम में अड़की अंचल अधिकारी तृप्ति विजया कुजूर और प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश कुमार महतो भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बीएलओ कर्मियों का हौसला बढ़ाया.
एसडीओ बेसरा ने अपने संबोधन में साफ शब्दों में कहा
- "यह सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने की प्रक्रिया है. बीएलओ सुनिश्चित करें कि हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में हो – न एक छूटे, न एक फालतू जुड़ जाए!"
अड़की के गलियों में अब बीएलओ की दस्तक सुनाई देगी — नए मतदाता तैयार होंगे, पुरानी गलतियाँ सुधरेंगी और 2025 के चुनावों की तैयारी एक और कदम आगे बढ़ेगी.