न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के पहले दिन उपायुक्त सह दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बाबा बैद्यनाथधाम आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक व दुरूस्त इंतजाम को लेकर मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान सर्वप्रथम बरमसिया, परमेश्वर दयाल रोड, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क में की गई तैयारियों की बारीकी से जांच करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया.
इसके अलावे उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने रुट लाइन निरीक्षण के क्रम में श्रद्धालुओं की सुविधा अनुरूप विनम्रता से कार्य करते हुए बेहतर प्रबंधन के साथ कतारबद्ध और सुरक्षित जलार्पण को लेकर अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. साथ ही निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने रुटलाइन में बनाये गए प्रशासनिक शिविर, ओपी, ट्रैफिक ओपी, स्वास्थ्य केन्द्र, विद्युत व्यवस्था, सूचना-सह-सहायता केन्द्र, होल्डिंग प्वाइंट, पर्यटन केंद्र शौचालय आदि के इंतजामों का निरीक्षण करते हुए रुटलाइन के किनारे विशेष साफ-सफाई का लगातार ध्यान रखने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया. आगे उपायुक्त ने सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई के लिए अलग-अलग बनाये गए टीमों को अपने-अपने चिन्हित क्षेत्र में चैबिसों घंटे कार्यरत रखने का निर्देश दिया, ताकि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतरीन बनी रहे. साथ ही उन्होंने रुटलाइन में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, शौचालयों की साफ-सफाई के अलावा नलों से निकलने वाले पानी पथों पर जहां-तहां न बहे इसके लिए उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया. इसके अलावे गर्मी को देखते हुए उपायुक्त ने कार्यपालक अभियन्ता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, देवघर एवं नगर निगम के अधिकारियों को निदेशित किया कि रुटलाइन में पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ चौबीसों घंटे मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया, ताकि कांवरिया पथ एवं रूटलाईन में पेयजल आपूर्ति की समस्या किसी भी सूरत में उत्पन्न न हो.
श्रद्धालुओं की आवश्यकता अनुरूप क्यू कॉम्प्लेक्स की सुविधा रखे दुरुस्त -डीसी
निरीक्षण के दौरान डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बाबा मंदिर, क्यू-कम्पैक्स, मनसिंघी, तिवारी चौक, बी एड काॅलेज, जलसार पार्क, आदि क्षेत्रों का अवलोकन करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अपने-अपने विभाग द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं व सुविधाओं को आपसी समन्वय के साथ बेहतर बनाए रखने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में साफ सफाई की व्यापक व्यवस्था रहे, ताकि पूरे एक माह तक चलने वाले इस मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो. इस दौरान उन्होंने बाबा मंदिर प्रांगण के अलावा आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.