न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: पीएम मोदी आज शनिवार (12 जुलाई) को देशभर के 47 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेलों के तहत 51 हजार से अधिक नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. वहीं राजधानी रांची में यह कार्यक्रम सीसीएल (दरभंगा हाउस) में आयोजित किया जा रहा है, जहां 13 विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ होंगे. उनके साथ केंद्र और राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.
पीएम मोदी सुबह लगभग 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी रोजगार मेलों को संबोधित करेंगे और नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इस दौरान वे नवचयनित युवाओं को प्रेरणादायक संदेश देंगे तथा देश की सेवा में ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान करेंगे.
बता दें कि रांची समेत देशभर में आयोजित यह 16वां रोजगार मेला है, जो सरकार की रोजगार सृजन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह ‘रोजगार मेला’ प्रधानमंत्री के मिशन मोड कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को की गई थी. इस पहल के तहत विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया तेज की गई है. अब तक इस योजना के माध्यम से लाखों युवाओं को सरकारी सेवा में स्थान मिल चुका है.