न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: एकाउंट्स और ऑडिट विषय पर दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का आगाज आज से हुआ. दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद शामिल हुए. उनके साथ झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस अरुण कुमार राय, झालसा सेक्रेटरी अंजना अस्थाना भी मौजूद रहे. एकाउंट्स और ऑडिट विषय पर दो दिवसीय ट्रेनिंग रांची के डोरंडा स्थित झालसा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं.
यह कार्यक्रम झारखंड स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के द्वारा आयोजित हैं. इस ट्रेनिंग में एकाउंट्स और ऑडिटिंग के विभिन्न पहलुओं को कवर किया जाएगा, जैसे- लेखांकन के सिद्धांत, लेखांकन के मानक, ऑडिटिंग के सिद्धांत, ऑडिटिंग के प्रकार, वित्तीय विवरणों का विश्लेषण, अनुपालन और जोखिम प्रबंधन शामिल हैं. इस दौरान सभी जिलों के डालसा सचिव भी मौजूद रहे.