राज वर्मा/न्यूज़11 भारत
गोमिया/डेस्क: गोमिया प्रखंड के सियारी पंचायत अंतर्गत बिरहोर टंडा गांव में गुरुवार को PVTG द्वारा एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मौजूद विभिन्न विभागों द्वारा बिरहोर समुदाय के लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के साथ विभिन्न सेवाएं प्रदान की गई.आयुष स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जहां मौके पर 99 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. वहीं 6 लोगों को पेंशन लाभ के लिए योजना से जोड़ा गया, 30 महिलाओं के बीच सैनिटरी पैड और अंडर गारमेंट का वितरण किया गया, जबकि 35 लाभुकों को मक्का का बीज भी उपलब्ध कराया गया और बिरहोर बच्चों को पठन पाठन संबंधित सामग्री वितरित हुई. इस दौरान एक मृत्यु प्रमाण पत्र भी निर्गत किया गया। वहीं एक बिरहोर महिला का सुरक्षित प्रसव भी हुआ.
शिविर के दौरान एक बिरहोर महिला मनीषा बिरहोरनी को हुई प्रसव पीड़ा
शिविर के दौरान एक बिरहोर महिला मनीषा बिरहोरनी पति चेतन बिरहोर को एकाएक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिसका तत्काल शिविर में मौजूद स्वास्थ्य विभाग की एएनएम रेखा रानी ने सुरक्षित प्रसव कराया और जच्चा-बच्चा को ममता वाहन के माध्यम से अस्पताल भेजा. इस दौरान एक बिरहोर महिला का गोदभराई ब एक बिरहोर बच्चे का अन्नप्रासन भी हुआ.
मौके पर मौजूद गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो सीओ आफताब आलम ने कहा प्रशासन की यह पहल न केवल सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास है बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सभी प्रकार की सेवा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है. शिविर में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े, पूर्व प्रमुख गुलाब चंद हांसदा, सियारी पंचायत मुखिया रामबृक्ष मुर्मू, पंचायत सचिव संजय कुमार, उप मुखिया बाबूचंद मांझी, रोजगार सेवक संतोष कुमार, स्वयंसेवक संजय करमाली सहित कई विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे.