राजेश कुमार/न्यूज 11 भारत
बोकारो/डेस्क: कथारा हनुमान मंदिर समीप से दिनांक 4. 7 .2025 को चोरी हुए एक बॉलरों पिकअप वैन को बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने हजारीबाग के बुंडू थाना क्षेत्र से बरामद करने में सफलता पाई है. साथ ही चोरी की घटना में शामिल उगन तुरी नमक युवक को भी गिरफ्तार कर बुधवार को तेनुघाट जेल भेज दिया गया. इसकी जानकारी बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर पिंकु कुमार यादव ने दिए. उन्होंने बताए की दिनांक- 04/07/2025 को कथारा हनुमान मंदिर रोड से जितेन्द्र कुमार का बोलेरो पिकअप वैन JH10BF-2084 को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया था. जिसके आधार पर बोकारो थर्मल थाना में कांड संख्या -55/2025 दिनांक-05/07/2025 धारा-303(2) बी०एन०एस के तहत मामला दर्ज किया गया था. चोरी हुए पिकअप वैन की बरामदगी हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया. तथा तकनीकी शाखा की मदद से एवं बोकारो जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश व गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने दिनांक 12/08/2025 को शक के आधार पर काण्ड में संलिप्त चोर अप्रा० अभि० संतोष तुरी उम्र 36 वर्ष पिता उगन तुरी सा० बुड़ थाना - केरेडारी, जिल-हजारीबाग को गिरफ्तार किया तथा पूछताछ के बाद उसके निशानदेही के आधार पर चोरी की गयी बोलेरो पिकअप को अभियुक्त संतोष तुरी के मित्र मो० सराफत हुसैन उर्फ सराफत अंसारी, पिता-मो० गुबारक अंसारी ग्राम-बुण्डु, थाना- केरेडारी, जिला-हजारीबाग के घर के पास से बरामद कर लिया गया है. कहे कि दूसरा आरोपी शराफत हुसैन को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज देगी.चोरी के मामले में आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं.इस अभियान में पु०नि० सह थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव, पु०अ०नि० अजीत कुमार (अनुसंधानकर्ता) पु०अ०नि० कृष्णा उराँव, पु०अ०नि० दीपक कुमार पासवान , सुनील रवानी, आ10-862 फुलदेव उराँव बोकारो थर्मल थाना का रिजर्व मार्ड, आ0-1449 अनिल राम बोकारो थर्मल थाना का रिजर्व गार्ड, 110-1586 राजेन्द्र प्रमाणिक थाना सिरिस्ता, पु०अ०नि० पुष्पराज तकनीकि शाखा बोकाये, 310-286 रवि कुमार तकनीकि शाखा बोकारो आदि पुलिस बल शामिल थे.