न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: नालंदा पुलिस ने 10 लाख फिरौती के लिए पटना से अगवा धनबाद के जमीन कारोबारी के बेटे को बरामद कर लिया हैं. मौके के तीन बदमाशों को हथिया और कारतूस के साथ पकड़ा. अपह्रत ने दोस्त को मैसेज भेजकर अपहरण की जानकारी दी थी. उसके बाद दोस्त से सूचना पाकर पुलिस ने कार्यवाई की. तीन घंटे के अंदर मोबाइल लोकेशन से अपह्रत को बाजार समिति के पास दिनेश प्रसाद के माकन से बरामद किया.
बरामद युवक 19 साल का आदित्य सिंह धनबाद के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगबडीह निवासी राजू कुमार का पुत्र हैं. पुलिस ने मौके से दो पिस्टल, तीन मैगजीन, 10 कारतूस, 4 मोबाइल, एक टैब और 45 हजार कैश बरामद किया गया. डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक पटना में रहकर कोचिंग में पढाई करता था. जहां बदमाश हिमांशु ने युवक से दोस्ती कर ली. इसके बाद बदमाश ने सहभागियों संग मिलकर आदित्य को झांसा देकर उसका 25 अगस्त को अपहरण कर लिया.
अपहरण के बाद हिमांशु, युवक आदित्य को बाजार समिति के समीप अपने किराए के फ्लैट में बंधकर बनाकर रखा था. 10 लाख रूपये फिरौती मांगने का दबाव बना रहा था. मारपीट करते हुए इसके लिए जान से मारने की धमकी दे रहा था. घटना की गंभीरता को देखते हुए नालंदा जिले के लहेरी थाना द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए विशेष टीम का गठन किया गया. गुप्त सूचना और तकनिकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए अपहृत युवक को सुरक्षित छुड़ा लिया. इस दौरान घटना में संलिप्त तीन अपराधियों-
हिमांशु उर्फ गोपी सिंह , कुंदन कुमार, सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया. अपराधियों के पास से पुलिस ने 3 मैगजीन, 10 कारतूस और 45,000 रूपये नकद बरामद किए हैं.
यह भी पढ़े: रांची: स्कूटी सवार मां-बेटी को सीमेंट लदे ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौके पर मौत