झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 29, 2025 रांची: स्कूटी सवार मां-बेटी को सीमेंट लदे ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौके पर मौत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के कांके रोड जोड़ा पुल के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना के तुरंत बाद ही मां और बेटी की मौके पर मौत हो गई. दुर्घटना के बाद सड़क जाम हो गया और मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई हैं. बच्ची को मां स्कूटी से स्कूल छोड़ने का जा रही थी. सीमेंट लदा गाड़ी के चपेट में आने से यह हादसा हुआ. मौके पर कांके थाना प्रभारी के साथ कांके विधायक भी मौजूद हैं. सड़क से दोनों का पार्थिव शरीर हटाया गया. पोस्टमार्टम के लिए शव को रिम्स भेजा गया है. अभी भी घटनास्थल पूरी तरह से जाम है.
यह भी पढ़े: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा: सरकार राष्ट्रपति के खिलाफ याचिका दायर नहीं कर सकती