न्यूज़11 भारत
बिहार /डेस्क: बिहार के मुजफ्फरपुर के एक माँल में प्रेमी जोड़े पर वॉशरूम में अश्लील हरकत करने का आरोप लगा हैं. मॉल के अंदर काफी हंगामा हुआ और फिर पुलिस की भी एंट्री हो गई. शहर के मोतीझील स्तिथ एक मॉल के वॉशरूम में अश्लील हरकत करने के आरोप में सोमवार को एक प्रेमी जोड़े की कर्मियों ने पकड़ा. दोनों सदर थाना के शेरपुर इलाके के रहने वाले हैं. प्रेमी अघोरिया बाजार-रामदयालु रोड स्तिथ एक मॉल में काम करता है, जबकि प्रेमिका 12वीं की छात्रा हैं. दोनों मोतीझील स्तिथ मार्किट में किताब खरीदने के बाद मॉल में घुमने गए थे.
प्रेमी ने पुलिस को जानकारी दिया कि मॉल में घुमने केदौरान प्रेमिका के पेट में दर्द हुआ, जिसके बाद वह वॉशरूम में गई. ज्यादा दर्द के कारण वह भी वॉशरूम में घुस गया. इसी बीच कर्मियों इ गलत आरोप लगाते हुए उन्हें पकड़ लिया और नगर थानेदार को कॉल कर जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि एक-दुसरे को आठ साल से जानते हैं. दोनों का डर एक ही गांव में आधा किमी की दूरी पर हैं.
वहीं, मॉल के कर्मियों ने पुलिस को बताया है कि दोनों वॉशरूम में अश्लील हरकत करने लगे. पूछताछ करने पर प्रेमी उन्हीं से उलझ पड़ा. मौके पर मौजूद अन्य कर्मियों ने दोनों को पकड़ कर प्पोलिस को सौंप दिया हैं. नगर थानेदार ने बताया है कि दोनों के परिजनों को थाने पर बुलाया गया था. दोबारा कभी ऐसी गलती नहीं करने की चेतावनी देकर पीआर बॉन्ड पर दोनों को छोड़ दिया गया.