न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बिहार के नवादा जिले से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई हैं. महिला को डायन बताकर दंपती के साथ मॉब लिंचिंग की गई और उनके साथ अमानवीय हरकत किया गया. इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना में पति की मौत हो गई और पत्नी बुरी तरह से घायल हो गई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय मोहल्ले के लोगों ने 70 व 65 वर्षीय दंपति को डायन बताकर क्रूरता से उनके साथ मारपीट किया गया. बताया जा रहा है कि दोनों बुजुर्गों का सर मुंडन करवाकर उसपर चुना लगवाया गया और फिर उसके बाद उन्हें पेशाब पिलाया गया और फिर जब इतने में आरोपियों का मन नही भरा तो उन्होंने उन दोनों को जूते-चप्पलों का माला पहना दिया और मारते-मारते पुरे मोहल्ले में घुमाया.
केवल इतना ही नहीं आरोपियों का मन इसके बाद भी नहीं भरा उन्होंने मृत पति के साथ बुधवार की सुबह को पत्नी को भी जलाने की तैयारी कर ली गई थी. मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और जख्मी महिला को इलाज के लिए हिसुआ सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, दंपती की एक मात्र पुत्री है, जो कि शादी शुदा हैं. दामाद इंटखोला पर काम करता हैं.
बताया जा रहा है कि मुसहरी टोला के मोहन मांझी के घर में छठी कार्यक्रम के दौरान साउंड बार-बार बंद हो जा रही थी, इसी से आक्रोशित होकर मोहन मांझी व अन्य लोगों ने दंपति पर डायन का आरोप लगाकर उनकी पिटाई कर दी. पुलिस ने मोहन मांझी के साथ-साथ कुल 17 लोगों को अब तक हिरासत में ले लिया गया हैं. इनमें 9 पुरुष व 7 महिलाएं हैं.
यह भी पढ़े: रावी में बाढ़ का कहर: 7 फीट पानी में डूबा करतारपुर साहिब, हालात गंभीर