देश-विदेशPosted at: नवम्बर 03, 2024 बेटे ने मां के श्राद्ध कर्म पर लगवाए बार-डांसरों से ठुमके, फ़ाइरिंग मे एक युवक की हुई मौत
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के नालंदा जिले में एक चौंकाने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. यहां मखदुमपुर गांव में एक बेटे ने अपनी मां के श्राद्ध कर्म के मौके पर बार-बालाओं को बुलाकर नाच का आयोजन किया. मिली जानकारी के अनुसार हरेंद्र यादव नाम के व्यक्ति ने अपनी मां के श्राद्ध कर्म पर भोज कार्यक्रम की व्यवस्था कारवाई थी. इसके साथ ही उसने अनधिकृत रूप से नाच प्रोग्राम का भी आयोजन किया था. यह दृश्य अद्भुत तो था, लेकिन यह मजेदार माहौल उस समय खतरनाक बन गया जब वहां फायरिंग शुरू हो गई. इस फायरिंग में 18 वर्षीय युवक आर्शीवाद कुमार की जान चली गई, जो चिकसौरा थाना क्षेत्र के भवानी विगहा गांव का निवासी था.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लेकिन हद तो ये है कि इस आयोजन में शामिल सभी लोग गांव से फरार हो चुके थे. पुलिस, जो अब मामले की गहन जांच कर रही है, आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि आयोजन अनधिकृत था और इस तरह के कार्यक्रमों में सुरक्षा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. अब सवाल ये उठता है कि ऐसे आयोजन समाज में क्या संदेश देते हैं? क्या इस घटना के बाद कोई सबक सीखा जाएगा?