न्यूज़11 भारत
पाकुड़/डेस्क: रक्त दान की महत्ता को समझने वाले कभी अपना रक्त दान को पिछे नहीं हटते यह कहावत आज साबित हुई आमड़ापाड़ा निवासी को उनकी पत्नि के लिए रक्त की आवश्यकता थी जो पाकुड़ सोनाजोड़ी सदर अस्पताल मे भर्ती है. इस बात की खबर तोड़ाई निवासी सह सामाजिक कार्यकर्त्ता ने व्हाट्सप्प ग्रुप मे साझा की जिसकी जानकारी मिलते ही सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप मे अपना योगदान देने के साथ- साथ बिरसा मुण्डा सेवा संस्था के सचिव औऱ इंडियन फ़ेडरेशन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिष्ट पाकुड़ ज़िला अध्यक्ष साथ साथ भारतीय सुचना अधिकार रक्षा मंच के ज़िला अध्यक्ष के पद पर रहते हुए झारखंड नामा के पब्लिसर अमित कुमार दास ने ब्लड बैंक पहुंचकर अपना रक्त दान किया. इस रक्त के उपरांत अमित कुमार दास ने बताया यह उनकी पांचवी बार रक्त दान है.
रक्त दान से उन्हें खुशी होती है की किसी जरुरत मंद की कार्य आ सका अमित दास पहले एक सामाजिक कार्यकर्त्ता है. उनके द्वारा वर्ष 2008-09 मे एक संस्था बिरसा मुंडा सेवा संस्था की नीव रखी गई. उस समय संस्था के माध्यम से बेतिया ज़िलें के नरकटियागंज से करीव 26 महिलाओ को बेस्यावृति के चंगुल से मुक्त करवाने मे अहम् भूमिका निभाई गई और संस्था के माध्यम से कई बड़े बड़े मामले के विरुद्ध झारखंड उच्च न्याया लय से लेकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति कार्यालय तक अपनी उपस्तिथि दर्ज़ कारवाई इनका जज़वा औऱ जूनून शोषित पीड़ित और जरुरत मंद की सेवा करना मुख्य रहा करोना काल मे भी इनके द्वारा बहुत जरूरत मंदो को राशन कार्ड दिलवाने और कई मरीजों को अस्पताल तक लाने मे अहम् भूमिका निभाई गई पत्रकारिता के क्षेत्र मे भी इनका परचम लहराया औऱ इनके खबरें शासन प्रशासन को चौकाश कर दिया जिसको लेकर इन्हे कई मर्तबे साजिश औऱ प्रताड़ित होना पड़ा.
इसके बाबजूद आज तक निडर और निष्पक्ष तरीके से सभी क्षेत्रों मे अपनी भूमिका औऱ उपस्तिथि रखे हुए इनकी नाम किसी का मोहताज नहीं है इन्हे पूरा सिस्टम भली भांती महसूस करती है आखिर भस्ट्राचार और गरीबों के शोषण के खिलाफ मे यह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने मे कोई कसर नहीं छोड़ते से जिनसे अधिकारी पदाधिकारी भी इनके विरुद्ध न्याय संगत औऱ प्रताड़ित करने की मंशा भी रखते है उन्होंने बताया की सत्य की राह पर काटें होंगे उनका हर स्तिथि मे सामना करेंगे औऱ उसी स्तिथि मे अपना रक्त को किसी के शरीर मे वहने के लिए सदैव तैयार रहेंगे यही मेरी निस्वार्थ सेवा है.