न्यूज़11 भारत
पाकुड़/डेस्क: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कालीदासपुर पंचायत के घारशुरी गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि छोटी देवरानी ने अपनी बड़ी देवरानी की हत्या कर दी. हत्या मुदरी किस्कू की हुई हैं पुलिस ने हत्यारा सेजली किस्कू क़ो गिरफ्तार कर लिया हैं आगे कि कार्रवाई की जा रही हैं.
पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कालीदासपुर पंचायत के धारसुड़ी गांव के बड़ियाटोला में एक महिला की हत्या लाठी डंडे से पीट कर कर दिया गया है. बताया जा रहा है की गांव के ही रहनी वाली एक देवरानी ने गांव की ही एक जेठानी को डंडे से पीटकर मार डाला. ग्रामीण के अनुसार 21 वर्षीय देवरानी संझली किस्कू को शक था कि उसकी जेठानी मुंडरी किस्कू का उसके पति के साथ अवैध संबंध है.
इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. विवाद के दौरान संझली ने पास में रखे डंडे से मुंडरी किस्कू के सिर पर वार कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजीव कुमार झा अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों महिलाओं के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था.
पुलिस ने हत्या की आरोपी संझली किस्कू को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. मृतका के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो लड़कियां और एक लड़का शामिल है. मृतका के पति की मौत पहले ही हो गयीं है.