Sunday, Aug 3 2025 | Time 03:01 Hrs(IST)
झारखंड » जमशेदपुर


प्रत्येक दिन स्कूल आएं, सरकार हर सुविधा का रख रही ध्यान : विधायक

प्रत्येक दिन स्कूल आएं, सरकार हर सुविधा का रख रही ध्यान : विधायक
रोहन निषाद/न्यूज़11 भारत 

जमशेदपुर/डेस्क: मनोहरपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय मणिपुर में मंगलवार को उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जगत माझी उपस्थित रहे. वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से जेपीएससी में सफलता प्राप्त करने वाले मनोहरपुर निवासी कमलेश गुप्ता भी शामिल हुए. इस मौके पर विधायक जगत माझी ने कमलेश गुप्ता को सम्मानित किया एवं छात्र-छात्राओं से कमलेश गुप्ता की तरह आगे बढ़ने और मंजिल पाने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच विधायक जगत माझी के हाथों साइकिल का वितरण किया गया. मौके पर विधायक ने स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा. उन्होंने अपने समीप खड़े बीडीओ और अन्य अधिकारियों की तरह बनने और अपने माता-पिता का नाम रोशन करने को कहा. कहा कि हर कोशिश करें प्रत्येक दिन विद्यालय जाएं. कहा अब साईकिल मिल गई है तो समय पर विद्यालय पहुंचने.

 

विधायक ने कहा सरकार आपकी हर सुविधा का ध्यान रख रही है केवल आपको मन लगाकर पढ़ाई करना है. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा ने बताया आज मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत छह विद्यालय रायकेरा उच्च विद्यालय, लक्ष्मीपुर मध्य विद्यालय, चरवाहा मध्य विद्यालय, हाकागुई मध्य विद्यालय, साइडिंग मध्य विद्यालय एवं कमारबेड़ा मध्य विद्यालय (डी) के कुल 394 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. इस मौके पर बीडीओ शक्तिकुंज, बीपीओ संतोष गुप्ता, बीआरपी यशवंत कटियार, सीआरपी निरंजन गोप एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के प्रधान शिक्षक नितेश कुमार झा, कमारबेड़ा(डी) मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक डमरूधर महतो सहित अन्य शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.

 


 


 


 


 

अधिक खबरें
बहरागोड़ा के वरिष्ठ स्वयंसेवक और कपड़ा व्यवसायी कृष्ण गोपाल शर्मा का निधन, आरएसएस व व्यापारी वर्ग में शोक की लहर
जुलाई 31, 2025 | 31 Jul 2025 | 7:36 PM

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व तहसील बौद्धिक प्रमुख, बहरागोड़ा के पूर्व खंड संघ चालक एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक कृष्ण गोपाल शर्मा (उम्र 75 वर्ष) का बुधवार की रात 9:40 बजे निधन हो गया. वे बीते सप्ताह ब्रेन स्ट्रोक के कारण कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती थे. उपचार के उपरांत उन्हें बहरागोड़ा स्थित उनके आवास लाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

सरकारी तंत्र की विफलता के कारण दालान में बैठकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं विद्यार्थी
जुलाई 31, 2025 | 31 Jul 2025 | 3:13 AM

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथरी पंचायत अंतर्गत महुलडांगरी गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के विद्यार्थी विद्यालय परिसर में स्थित प्रांगण तथा दालान में पढ़ने को मजबूर हैं.वहीं सरकार भले ही अच्छा शिक्षा का ढिंढोरा पीट रही है लेकिन हकीकत कुछ और बात बयां कर रही है. महुलडांगरी मध्य विद्यालय में वर्ग एक से आठ तक मात्र तीन कमरा

बहरागोड़ा प्रखंड में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का दौरा कर प्रतिनिधिमंडल ने की सुविधाओं और सेवाओं की सराहना
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 6:20 PM

बहरागोड़ा प्रखंड स्थित बालिडिहा आयुष्मान आरोग्य मंदिर का जिला के एक प्रतिनिधि मंडल ने दौरा किया. इस प्रतिनिधि मंडल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उत्पल मुर्मू,मौसमी रानी, प्रेमा मरांडी, , बीपीएम दुर्गा उरांव, बीएएम श्यामपद महापात्र आदि शामिल थे. आगामी अगस्त महीने में नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत सात सूचकांक

बहरागोड़ा के महुलचूंई में चला नशा मुक्ति और जागरूकता अभियान, थाना प्रभारी ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 5:16 PM

बुधवार को बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव महुलचूंई में एक विशेष नशा मुक्ति एवं सामाजिक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान का नेतृत्व बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने किया. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने नशे के दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला.

एम्बुलेंस कर्मियों के हड़ताल पर जाने से मरीज-परिजन परेशान, भाड़े की गाड़ी के सहारे दूसरे अस्पताल पहुंचाये जा रहे रोगी
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 4:36 AM

विगत 28 जुलाई से 108 एंबुलेंस कर्मी में हड़ताल में जाने से मरीज परेशान है.वहीं एंबुलेंस कर्मी का कहना है कि झारखंड प्रदेश एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के द्वारा अपनी लंबित मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ की गई है.इसमें संस्था सम्मान फाउंडेशन द्वारा 26 जून 2025 को संघ के साथ एक लिखित समझौता किया गया था.