न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के तुड़साडीह गांव में सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया हैं, जब गांव के तालाब किनारे 16 वर्षीय रुपेश यादव का शव मिला. युवक की लाश देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और पूरे इलाके में मातम पसर गया आपको बताते चले कि मृतक की पहचान तुड़साडीह निवासी अर्जुन यादव के पुत्र रुपेश यादव के रूप में हुई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रुपेश यादव एक ट्रक में हेल्पर का काम करता था और गुरुवार की देर रात करीब 2 बजे ट्रक से उतरकर तुड़साडीह गांव के रास्ते घर लौट रहा था. लेकिन इसके बाद वह रातभर घर नहीं पहुंचा. परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।.
ग्रामीणों की नजर गांव के ही तालाब किनारे पड़े एक शव पर पड़ी, तो शिनाख्त होने के बाद कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही हिरणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सोनाजोड़ी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस इसे हत्या मानकर भी जांच कर रही है, हालांकि आत्महत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है.