न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: हाल में भारत के लिए आयी खुशखबरी की खुमारी अभी टूटी भी नहीं है कि उससे भी बड़ी खबर ने भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. खुशखबरी यह थी भारत ने जापान को पीछो छोड़कर विश्व अर्थव्यवस्था में चौथा स्थान बना लिया है. अब आयी खबर उससे भी बड़ी है. बड़ी खबर यह है कि अंडमान सागर में तेल का विशाल भंडार मिला है. अगर थोड़ा सा पीछे जायें तो उत्तर प्रदेश के बलिया में तेल मिलने की पुष्टि हुई थी और उस पर शोध चल ही रहा है. बलिया में जब तेल मिला था तब भारतीय पेट्रोलियम मंत्रालय के द्वारा यह भी बताया गया था कि बल्यि से लेकर प्रयागराज तक तेल मिलने की सम्भावना है. और इस पर शोध कार्य चल रहा है.
अंडमान सागर में तेल मिलने की खबर की पुष्टि खुद पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने की है. केन्द्रीय मंत्री की मानें तो अंडमान सागर में इतना तेल है कि यह भारत की तकदीर भी बदल सकता है. ठीक उसी तरह से जब गुयाना में तेल का भंडार मिला था. तब अंतरराष्ट्रीय नक्शे पर उसकी पहचान बन गयी थी. भारत जो कि इस समय वैश्विक अर्थव्यवस्था में अपनी पकड़ बना चुका है. अंडमान में निकला यह तेल अर्थव्यवस्था को और भी ऊंचाइयों पर ले जायेगा.
यह खबर भारत के लिए जितने गर्व की बात है, विश्व के कई देशों के कलेजे पर सांप लोटने जैसा भी है. विश्व के वे देश जो तेल के दम पर दुनिया पर राज कर रहे हैं, उनकी को सांसें अटक गयी होंगी. वे भी सोच में पड़ गये होंगे कि भारत जब अब ही दुनिया की अर्थव्यवस्था से टकराने का दम रखता है, तेल का बादशाह होने के बाद न जाने क्या करेगा. एक अनुमान है कि अंडमान सागर में तेल मिलने के बाद भारत की जीडीपी 5 गुना तक बढ़ जायेगी. बता दें कि भारत इस समय अपनी जरूरत का 85 प्रतिशत तेल विदेश से मंगाता है.