सुमित कुमार पाठक/न्यूज11 भारत
पतरातु/डेस्क: कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) हस्तशिल्प सेवा केंद्र, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, रांची के द्वारा 6 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन शोभा होटल, पतरातु में किया गया . इस कार्यक्रम में लकड़ी से संबंधित खिलौने में कार्यरत 20 अनुसूचित जनजाति के शिल्पी भाग लेंगे एवं कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) से जारी योजनाओं के बारे में अवगत होंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रौशन लाल चौधरी विधायक,बड़कागांव, उपस्थित हो कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कर शिल्पियों को संबोधन कर मनोबल बढ़ाया एवं विभाग से जारी योजनाओं से अत्यधिक लाभ ले कर शिल्पियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में संजय सिंह, सचिव, जन जागरण केंद्र, नरेश ठाकुर, सचिव, हस्तशिल्प विकास संस्थान, हरि भूषण कर्ण, सचिव, JJECT, राजीव साहू, वरीय क्लस्टर प्रबंधक, झारक्राफ्ट गंगा मुंडा, प्रखंड समन्वयक, पतरातु प्रखंड, रामगढ़, MMLKUVB आदि उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का संचालन श्री पुष्प राजन, सहायक निदेशक (हस्तशिल्प) की अध्यक्षता में एवं श्री वीर भारत मरांडी, हसंअधि, श्री भवानी प्रसाद, काप्रअधि आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ
यह भी पढ़ें: पतरातू के न्यू मार्केट से निकाली गई कावड़ यात्रा, बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने लिया हिस्सा