न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने और 3 अगस्त को झारखंड बिहार बंद करने का ऐलान किया है. माओवादियों के इस कार्यक्रम को लेकर सिमडेगा पुलिस अलर्ट हो गई है.
जंगलों और पहाड़ों से घिरे सिमडेगा जिला की सीमा अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र सारंडा छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से लगती है. नक्सलियों ने 28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है साथ ही नक्सलियों ने 3 अगस्त को झारखंड और बिहार बंद करने की घोषणा भी की है. नक्सलियों के कार्यक्रम और बंदी के दौरान सिमडेगा के सीमा क्षेत्र में नक्सली गतिविधि को रोकने और नक्सलियों के मनसुवे को नाकाम करने के उद्देश्य से सिमडेगा पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. सिमडेगा एसपी एम अर्शी ने बताया की सारंडा आदि से सटे हुए सिमडेगा के क्षेत्र में लगातार एलआरपी अभियान कराए जा रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार नक्सली शहीदी सप्ताह के दौरान सारंडा और सिमडेगा से सटे इलाकों में अपनी गतिविधि को बढ़ाते हुए कार्यक्रम कर सकते हैं. ऐसे में सिमडेगा के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सली गतिविधि को रोकने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस की गतिविधि बढ़ा दी गई है. सिमडेगा एसपी ने बताया कि लगातार सूचनाओं संकलन करते हुए पुलिस रणनीति के तहत कार्य कर रही है. पुलिस लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों में नजर बनाए हुए हैं जिससे जंगलों में होने वाले हलचल पर नजर रखी जा सके. एसपी ने कहा कि नक्सलियों के किसी भी नकाब मंसूबे को नाकाम कर दिया जाएगा. उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों से भी अपील की है कि किसी तरह की नक्सली गतिविधि बढ़ाने पर पुलिस को इसकी सूचना दें. ताकि सिमडेगा जिला को सुरक्षित रखा जा सके.
सिमडेगा जिला जो पूर्व में नक्सलियों के पनाहगाह के रूप में जाना जाता था. यहां फिर से नक्सली गतिविधि ना बढ़े, इसको लेकर पुलिस लगातार प्रयास में जुटी है.