अशिस शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: विधानसभा चुनाव के लिए सिमडेगा जिले के सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा सीट पर पहले चरण में मतदान होना हैं. चुनाव कार्य संपन्न करने के लिए 1483 वाहनों की आवश्यकता पड़ेगी. वाहन कोषांग द्वारा चुनाव के मद्देनजर वाहनों की व्यवस्था शुरू कर दी गई हैं.
विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा सीट पर मतदान 13 नवंबर को होना हैं. चुनाव कार्य संपन्न करने के लिए जिले में कुल 1483 वाहन की आवश्यकता हैं. चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए वाहन कोषांग द्वारा वाहनों की धड़ पकड़ शुरू कर दी गई हैं. वाहन कोषांग के पदाधिकारी निवास मिश्रा ने बताया कि चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए जिले में 135 बसों की आवश्यकता हैं. इसके साथ 61 मैजिक वाहन, 53 विंगर वाहन, 25 ट्रक, 500 ऑटो, 100 राइडर बाइक, 116 स्कॉर्पियो के साथ हरेक कोषांग को 50 वाहन की जरूरत हैं. इसके अलावा 70 वाहन रिजर्व में रखी जाएगी. वहीं चुनाव कार्य के पुलिस जवानों के मूवमेंट कराने के लिए 373 वाहनों की जरूरत हैं. बताया गया कि कुछ वाहनों की व्यवस्था जिले में कर ली गई हैं. वहीं बस आदि वाहनों के लिए रांची परिवहन विभाग से वाहन ली जा रही हैं. वाहन कोषांग ने बताया कि जरूरत के अनुरूप वाहनों की व्यवस्था कर ली जाएगी.