झारखंड » चाईबासाPosted at: अगस्त 10, 2025 शिक्षा और समाजसेवा के लिए याद किये जायेंगे श्याम सुंदर महतो : जोबा माझी
रोहन निषाद/न्यूज़11 भारत
चक्रधरपुर/डेस्क: चक्रधरपुर के मधुसूदन विद्यालय के संस्थापक सेवानिवृत्त शिक्षक एवं पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष श्याम सुंदर महतो का रविवार की प्रातः पांच बजे निधन हो गया. जमशेदपुर के ब्रह्मानंद अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. निधन की सूचना पाकर सिंहभूम की सांसद जोबा माझी आसनतलिया स्थित आवास पहुंच श्याम सुंदर महतो के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की. सांसद ने श्याम सुंदर महतो के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. श्री महतो के बड़े पुत्र सह विद्यालय के निदेशक बलराज हिन्दवार से मिल शोक संवेदना प्रकट की और ढांढस बंधाया. सांसद जोबा माझी ने कहा श्याम सुंदर महतो की पूरे झारखंड में एक अलग पहचान थी. शिक्षा को बढ़ावा देने और समाजसेवा के क्षेत्र में दिए योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.