झारखंडPosted at: अगस्त 09, 2025 सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी

न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: छोटानागरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनोहरपुर छोटानागरा मुख्य मार्ग के छोटाजामकुंडिया के समीप शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में 24 वर्षीय युवक मंगलसिंह सिद्धू गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा सुबह लगभग 11 बजे की बताई जा रही है,जब वे छोटानागरा से बाइक से अपने गांव सलाई लौट रहे थे.तभी छोटाजामकुंडिया गांव के समीप एक तीखे मोड़ पर विपरीत दिशा से तेज़ गति में आ रहे एक यात्री बस (चुनमुन) जिसकी संख्या JH01AB5023 से आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मंगल सिंह सिद्धू का बाइक क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही छोटानागरा थाना प्रभारी सैनिक समद मौके पर पहुंचे और तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मनोहरपुर पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक छोटानागरा थाना क्षेत्र के ग्राम सलाई का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: अनोखी पहल! हजारीबाग यूथ विंग ने रक्षाबंधन के अवसर पर माता-बहनों के आवागमन के लिए चलाई नि:शुल्क टुक-टुक सेवा