न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: शहर के JMP चौक ओवर ब्रिज के नीचे सोमवार को रेल लाइन में कटने से एक 23 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान बांधटोला, चाईबासा निवासी के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा अचानक हुआ जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के कारणों की जांच जारी है. घटना से मृतक के परिवार में मातम का माहौल है.
यह भी पढ़े: नेमरा में गुरुजी शिबू सोरेन के श्राद्ध का सातवां दिन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पारंपरिक तरीके से किया ‘सात कर्म’