न्यूज11 भारत
रांची: श्रावणी मेला के अवसर पर शिवभक्तों को रेलवे ने तोहफा दिया है. श्रावणी मेला में जुटने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर भारतीय रेलवे ने खास इंतजाम किया है. श्रावणी मेला आज से शुरू होने जा रहा है. पूर्व रेलवे की ओर से एक-एक कर स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की जा रही है. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अमर प्रकाश द्विवेदी ने आसनसोल मंडल के शाखा अधिकारियों को श्रावणी मेले के दौरान तीर्थ यात्रा के लिए जसीडीह, बैद्यनाथधाम स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों के लिए हर संभव सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया है.
इस पैसेंजर ट्रेन का बढ़ाया गया फेरा
श्रावणी मेला के दौरान 4 जुलाई से 31 अगस्त तक अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए जसीडीह-बैद्यनाथधाम-जसीडीह मेमू स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ाया गया है. ट्रेन नंबर 03501/03503/03505 जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू स्पेशल जसीडीह से प्रतिदिन 15:45 बजे, 18:50 बजे और 21 बजे रवाना होगी. क्रमशः 16:05 बजे, 19:05 बजे और 21:20 बजे बैद्यनाथ धाम पहुंचेंगी. वहीं ट्रेन नंबर 03502/03504/03506 बैद्यनाथधाम-जसीडीह मेमू स्पेशल रोजदिन बैद्यनाथधाम से 16:15 बजे, 19:15 बजे और 21:30 बजे खुलेगी, जो क्रमश: 16:30 बजे, 19:35 बजे और 21:50 बजे जसीडीह पहुंचेगी.
बढ़ाया गया ट्रेनों का स्टॉपेज
श्रावणी मेला के दौरान ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव जसीडीह स्टेशन पर किया गया है. इसमें 12305/12306 राजधानी एक्सप्रेस, 12273/12274 दुरंतो एक्सप्रेस को छोड़कर सभी मेल/एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव की अवधि 12023/12024 जन शताब्दी एक्सप्रेस, 12303/12304 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/12360 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/12236 हमसफर एक्सप्रेस का स्टॉपेज 5 मिनट से कम है. जसीडीह में 5 मिनट तक बढ़ाया गया है.