न्यूज11 भारत
खूँटी/डेस्क: श्रावण मास के शुभारंभ के साथ ही बाबा आम्रेश्वर धाम में श्रद्धा और आस्था का माहौल छा गया है. आज प्रातःकाल से ही देवाधिदेव स्वयंभू आम्रेश्वर महादेव का विशेष जलाभिषेक, पूजा-अर्चना एवं श्रृंगार विधिवत रूप से आरंभ हो गया. मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष और भजन-कीर्तन से गूंज उठा.
सनातन परंपरा के अनुसार, श्रावण मास को भगवान शिव का प्रिय महीना माना जाता है. शिवभक्त इस महीने को अत्यंत पवित्र मानते हैं और भोलेनाथ की आराधना में लीन रहते हैं. मान्यता है कि श्रावण मास में रुद्राभिषेक, बेलपत्र अर्पण, और शिवनाम जप करने से महादेव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
पूरे सावन के प्रमुख पर्व और तिथियाँ इस प्रकार हैं:
श्रावण मास प्रारंभ — 11 जुलाई, शुक्रवार
प्रथम सोमवार — 14 जुलाई, सोमवार
दूसरा सोमवार (एकादशी) — 21 जुलाई, सोमवार
भौम प्रदोष व्रत — 22 जुलाई, मंगलवार
मास शिवरात्रि व्रत — 23 जुलाई, बुधवार
हरियाली अमावस्या — 24 जुलाई, गुरुवार
तृतीय सोमवार — 28 जुलाई, सोमवार
नाग पंचमी — 29 जुलाई, मंगलवार
चतुर्थ सोमवार — 4 अगस्त, सोमवार
एकादशी व्रत — 5 अगस्त, मंगलवार
प्रदोष व्रत — 6 अगस्त, बुधवार
श्रावण पूर्णिमा व रक्षाबंधन — 9 अगस्त, शनिवार
श्रद्धालुओं से अपील
मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे बाबा के दरबार में नियमपूर्वक दर्शन करें, स्वच्छता का ध्यान रखें और जलाभिषेक व पूजन विधियों का शास्त्रीय ढंग से पालन करें. इस सावन, बाबा आम्रेश्वर महादेव के चरणों में आस्था की धारा फिर से प्रवाहित हो रही है.