अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
बुंडू/डेस्क: बुंडू से बंता जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित रेलाडीह पुल भारी बारिश के कारण पूरी तरह जलमग्न हो गया है. तेज बारिश से पुल पर पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. इसके चलते बुंडू, राहे, पतराहातू और बंता सहित सैकड़ों गांवों का एक-दूसरे से संपर्क टूट गया है.
सुबह से ही ग्रामीण दोनों ओर पुल के पास खड़े होकर पानी उतरने का इंतजार करते रहे. कोई बाजार नहीं जा सका, दुकानों पर ताले लटके रहे और आमजन को अपने घरों में ही रुकना पड़ा. ज़रूरी काम से निकले लोगों को भी लौटना पड़ा.
रेलाडीह पंचायत के मुखिया सिद्धार्थ मुंडा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि यह पुल कई दशक पुराना है और हर साल भारी बारिश के समय डूब जाता है, जिससे ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने पथ निर्माण विभाग से पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की है ताकि बरसात के मौसम में लोगों का आवागमन प्रभावित न हो.