न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जमशेदपुर में रविवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब महज 200 रूपए के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. यह घटना जुगसलाई थाना क्षेत्र के एक व्यस्त इलाके में हुई, जहां हमलावरों का झुंड अचानक हमला बोलते हुए गोलियां चलाने लगा. स्थानीय लोगन के मुताबिक मामूली पैसों के लेन-देन को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो कुछ ही देर में गाली-गलौज और फिर फायरिंग में तब्दील हो गयी. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल हैं.
CCTV में कैद हुई वारदात
पुलिस को घटनास्थल के पास लगे CCTV कैमरों से फुटेज मिले हैं. जिसमें करीब 15 युवक वारदात में शामिल दिख रहे हैं. फिलहाल 3 संदिग्धों से पूछताछ जारी हैं.जुगसलाई थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई हैं.