प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय स्थित रैन बसेरा के समीप वर्षों से अपनी छोटी-छोटी दुकानें लगाकर परिवार पाल रहे स्थानीय दुकानदारों पर अचानक संकट आ खड़ा हुआ है. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी एक नोटिस के तहत इन दुकानों को 48 घंटे के भीतर हटाने का निर्देश दिया गया है, जिससे दुकानदारों में भारी बेचैनी और असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है. दुकानदारों का कहना है कि वे पिछले कई वर्षों से रैन बसेरा के बगल में दुकानें चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. अधिकांश दुकानदार गरीब तबके से आते हैं और यही उनकी आय का एकमात्र स्रोत है. अचानक दुकान हटाने के आदेश ने उनके सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा कर दिया है. इस संबंध में दुकानदारों ने अंचल अधिकारी को एक संयुक्त आवेदन सौंपा है.
आवेदन में उन्होंने आग्रह किया है कि जब तक उन्हें वैकल्पिक रूप से दुकानें उपलब्ध नहीं कराई जातीं, तब तक उनकी पुरानी दुकानों को न हटाया जाए. दुकानदारों ने यह भी बताया कि उन्हें पूर्व में जिला परिषद कार्यालय, लातेहार से वैकल्पिक दुकान के लिए नोटिस प्राप्त हुआ था, जिसके तहत लगभग 10 महीने पहले उन्होंने 10,500 का डिमांड ड्राफ्ट भी जमा किया था. इन सभी ने प्रशासन से मानवीय आधार पर सहयोग की अपील की है. व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष दीपक राज ने कहा कि यदि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के दुकानें हटाई जाती हैं, तो उनके सामने भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. यह केवल अतिक्रमण हटाने का मामला नहीं है, बल्कि दर्जनों गरीब परिवारों की आजीविका और जीवन से जुड़ा सवाल है.