ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11
चंदनकियारी/डेस्क: प्रखंड के मंढरा पंचायत के मैकूढा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 45 में ग्रामसभा संपन्न हुई. जहां सहायिका के रिक्त पद का चयन प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ रवि कुमार आनंद,पर्यवेक्षिका यशोदा देवी ,मुखिया प्रतिमा प्रमाणिक , सेविका प्रेमलता कुमारी ,एएनएम मलोती महतो,प्रधान अध्यापक नंदलाल शर्मा, पंचायत समेती कलावती एवं वार्ड मेंबर सदस्य किशन सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस दौरान सर्वसम्मति से आंसू गोराई की धर्मपत्नी रूपा कुमारी को सहायिका के पद पर चयनित की गई. मौके पर प्रभारी सीडीपीओ ने कहा कि यहां सहायिका पद में चयन के लिए कुल 15 प्रतिभागियों ने आवेदन किया, परंतु पांच ही सहायिका पद लिए याग पाएंगे . जिसमें रूप कुमारी पति आंसू गोराई का प्राप्तांक अधिक होने के कारण उन्हें इस पद के लिए चयनित किया गया. उक्त प्रक्रिया सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशिका के अनुरूप संपन्न हुआ. इस मौके पर मुखिया पति सीमांत प्रमाणिक, उप मुखिया पति पालटू कुंभकार, बबलू सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.