श्यामानंद सिंह/न्यूज 11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां दो मासूम बच्चों की गंगा में डूबने से मौत हो गयी थी. मधुरापुर गाँव निवासी निसार अली के 9 वर्षीय पुत्र दिलशाद और खुर्शीद आलम के 10 वर्षीय पुत्र की मौत नारायणपुर गंगा घाट पर डूबने से हो गई थी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है ग्रामीणों का कहना है कि घाट के किनारे अवैध मिट्टी कटाई के कारण जानलेवा गड्ढे बन गए हैं, जिनकी वजह से यह हादसा हुआ बच्चों को जीवित अवस्था में पानी से निकाला गया था, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर की अनुपस्थिति और इलाज में देरी के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. इस घटना के विरोध में समाजसेवी अजय रविदास के नेतृत्व में लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की बर्खास्तगी, मृतक परिवार को 10-10 लाख रुपये मुआवजा, अवैध मिट्टी व्यापारियों पर कार्रवाई और गंगा घाट की सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है.
अजय रविदास ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा इस हादसे ने एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही और सरकारी सिस्टम की पोल खोल दी है.