झारखंडPosted at: जुलाई 17, 2025 रेल पटरी के समीप एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद, शिवबाबूडीह गांव का था निवासी
ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11
चंदनकियारी/डेस्क: अमलाबाद ओपी क्षेत्र के अमलाबाद रेलवे क्रासिंग के समीप रेल पटरी के समीप पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर एक युवक का क्षत विक्षत शव बरामद किया. घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. मृतक की पहचान अमलाबाद ओपी क्षेत्र के शिवबाबूडीह गांव निवासी राजकुमार दास का 22 वर्षीय पुत्र चांद बाबू दास के रूप में की गई है. बताया कि शिवबाबूडीह व तलगड़िया स्टेशन के बीच स्थित अमलाबाद रेल क्रासिंग के समीप यहां से गुजर रही नई दिल्ली आनंद विहार एक्सप्रेस के चपेट में आकर दुर्घटना घटित हुई है. शव को कब्जे में लेकर अमलाबाद ओपी पुलिस अग्रेतर कार्यवाही में जुटी है. वहीं भोजूडीह रेल पुलिस भी दुर्घटना की सूचना पर पहुंची.