अरविंद विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
सिल्ली/डेस्क: सिल्ली कॉलेज सिल्ली के सभागार में गुरुवार को भारतीय तटरक्षक बल में भर्ती एवं जागरूकता अभियान को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. रांची और झारखंड के युवा अधिक से अधिक संख्या भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हों, रोजगार के साथ राष्ट्र सेवा का अवसर उन्हें मिल सके इस उद्देश्य के साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के पहल पर भारतीय तटरक्षक बल के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कॉलेज के सचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता ने अधिकारियों का स्वागत करते हुए मंत्री संजय सेठ का आभार जताया. मौके पर तटरक्षक बल के डिप्टी कमांडेंट सरताज सिंह साही के द्वारा विद्यार्थियों को वीडियो और प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारतीय तटरक्षक बल के क्रिया-कलाप बारे में समझाया गया. साथ ही, बताया गया कि गूगल फॉर्म के माध्यम से इच्छुक विद्यार्थी इसमें शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिससे कि समय-समय पर उनके ईमेल और फोन पर अपडेट आते रहेंगे और वे भर्ती प्रक्रिया संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
कार्यक्रम का संचालन डॉ निर्मला ने किया. उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि तटरक्षक बल आपके केरियर के लिए एक बेहतर विकल्प है. जहां राष्ट्र सेवा का अवसर मिलता है. इस दौरान विद्यार्थियों ने भी अपनी कई जिज्ञासा को टीम के सामने रखा और इसका जवाब पाकर प्रसन्न हुए. विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ राष्ट्र की सेवा का संकल्प भी लिया. एसडी सिंह ने विद्यार्थियों को समुद्री सीमाओं की रक्षा के लिए प्रेरित किया.
भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनय महतो धीरज ने कहा कि तटरक्षक बल में भर्ती होना गर्व की बात है. वहीं उन्होंने कहा कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री के पहल पर हमारे क्षेत्र में पहली बार इस तरह का जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण पहल बताया.
कार्यक्रम के दौरान तटरक्षक बल के अधिकारियों एवं अतिथियों द्वारा एनसीसी कैडेट्स को उपहार स्वरूप बैग प्रदान किया गया. कार्यशाला के बाद एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कॉलेज कैंपस में डिप्टी कमांडेंट की उपस्थिति में वृक्षारोपण भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रो विश्वनाथ मुंडा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो नकुल चंद्र महतो ने किया.इस मौके पर एसडी सिंह, रमेन्द्र कुमार, काॅलेज के प्राचार्य डॉ अनंत कुमार महतो, सावित्री बाला, डॉ सुकल्याण महतो,मंजूलता कुमारी, त्रिभुवन महतो, हेमलता, श्यामल डे, राजेंद्र प्रसाद साय, पुर्णिमा सिंह देव, अम्बुज रजक, बसंत साहू, रघुबीर प्रसाद महतो समेत छात्र छात्राएं उपस्थित थे.