अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के गाड़ा गांव में एक दुकानदार पर रंगदारी नहीं देने पर जानलेवा हमला कर दिया गया. घायल 40 वर्षीय दुकानदार देवेंद्र ठाकुर गांव के ही आपराधिक प्रवृत्ति के युवक अभिषेक दुबे उर्फ बाबू दुबे ने चाकू से वार किया.परिजनों के मुताबिक, देवेंद्र ठाकुर अपने गांव में किराना दुकान चलाते हैं. आरोपी अभिषेक अक्सर रंगदारी की मांग करता था वह दुकान पर पहुंचा और पैसे की मांग की. विरोध करने पर उसने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलावस्था में पहले उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडी अस्पताल ले जाया गया उसके फिर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज, मेदिनीनगर ले जाया गया. वहां से गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें रांची रिम्स रेफर किया गया, जहां वे आईसीयू में भर्ती हैं. इधर कांडी थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी अभिषेक दुबे को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और पीड़ित के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं.वहीं कांडी थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: भूमि संरक्षण विभाग के बनाये गये नवनिर्मित तालाब की मेड़ टूटने से किसानों की फसल बर्बाद