देश-विदेशPosted at: अगस्त 20, 2025 नकली कीटनाशक पर शिवराज सिंह चौहान का एक्शन: खराब हर्बिसाइड बेचने वाली कंपनियों पर FIR, सोयाबीन की फसलें हुई थीं बर्बाद
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नकली कीटनाशक के संबंध में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को कई शिकायतें प्राप्त हुई. क्लोरिमयूरॉन एथिल नामक हर्बिसाइड खरपतवार नाशक के उपयोग से सोयाबीन की फसलें खराब हुई हैं. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के निर्देशों पर कृषि विभाग ने की तत्काल कार्रवाई करने को कहा हैं. बाजार से खरपतवार नाशक के सैम्पल जब्त कर जांच की गई हैं. जांच के दौरान हर्बिसाइड के नमूने घटिया पाए गए हैं. मध्य प्रदेश के 3 जिलों विदिशा, देवास और धार में डिफॉल्टर कंपनियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई हैं. जिन क्षेत्रों में खराब हर्बिसाइड की बिक्री हुई है, वहां डीलरों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं. राज्य सरकारों को भी जब्त हर्बिसाइड के नतीजे आने तक लाइसेंस निलंबित करने के निर्देश दिया गया हैं. कंपनियों के बचे हुए स्टॉक की बिक्री पर भी रोक लगाई गई हैं. फसलों को नुकसान से बचाने के लिए क्लोरिमयूरॉन एथिल खरपतवार नाशक का उपयोग न करने की सलाह दी गई हैं.