न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 6 दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके अनुसार राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 21 अगस्त से बारिश और आंधी-तूफान के साथ वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है.
21 अगस्त: आंधी-तूफान और भारी वर्षा
मौसम विभाग ने बताया है कि 21 अगस्त को राज्य के उत्तर-पूर्वी और उससे सटे मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. इस दिन राज्य में गरज-चमक के साथ वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी आशंका है. इन जिलों में होगी भारी वर्षा: हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज.
22 अगस्त: ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
22 अगस्त के लिए मौसम विभाग ने दो अलग-अलग अलर्ट जारी किए हैं. राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों, जिसमें गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार शामिल हैं, के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि इन जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. इसके अलावा, लोहरदगा, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा और देवघर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां भारी वर्षा और वज्रपात की संभावना है.
उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी भागों में बारिश
23 अगस्त को झारखंड के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है और वज्रपात का भी खतरा है. इन जिलों में होगी भारी वर्षा: गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा और दुमका.
पूरे झारखंड में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 24 और 25 अगस्त के लिए पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है. इन दिनों उत्तरी झारखंड में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. विभाग ने यह भी बताया है कि अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
झारखंड में मानसून की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 27 फीसदी अधिक वर्षा हो चुकी है. 1 जून से 19 अगस्त के बीच 700.5 मिलीमीटर वर्षा के मुकाबले 888.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है, जो राज्य के लिए एक अच्छी खबर है.