भरत मंडल /न्यूज़11 भारत
गांडेय /डेस्क: महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार की रात गांडेय प्रखंड के विभिन्न मंदिरों से भव्य शिव बारात निकाली गई. बारातों में शिव, विष्णु, हनुमान, ब्रह्मा सहित भूत-प्रेतों का वेश धारण किए श्रद्धालु शामिल हुए. गांडेय बाजार का भ्रमण करने के बाद बारात पुनः मंदिर परिसर पहुंची. जहां विधि-विधान से शिव विवाह संपन्न हुआ.
गांडेय के उदयपुर पंचायत स्थित अखिलेश्वर धाम मंदिर से निकली शिव बारात पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रही. यह बारात घोराजोरी, बेलडीह, हेरपालडीह, गांधी नगर, मोहदा मोड़, गांडेय बाजार, गांडेय प्रखंड परिसर स्थित शिव मंदिर समेत अन्य इलाकों का भ्रमण कर पुनः अखिलेश्वर धाम पहुंची। इस दौरान पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा.
श्रद्धालुओं का उत्साह , जगह-जगह स्वागत
बारात के दौरान श्रद्धालु पूरे जोश के साथ जयकारे लगा रहे थे। भव्य आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों की गूंज से वातावरण गूंजायमान रहा। श्रद्धालुओं ने शिव बारात का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.
अखिलेश्वर धाम मंदिर के बारात में करतब दिखाने के दौरान बेलडीह गांव निवासी 30 वर्षीय छोटी वर्मा झुलस गया. जिसे स्थानीय डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया.
प्रखंड के विभिन्न अन्य मंदिरों में भी निकली शिव बारात
गांडेय प्रखंड के मोहनडीह, अहिल्यापुर, धर्मपुर, केनारी धाम समेत अन्य शिवालयों में भी बारात निकाली गई. अहिल्यापुर थाना से निकली बारात मठेश्वरी धाम स्थित शिव मंदिर पहुंची। वहीं मोहनडीह की बारात धर्मपुर शिव मंदिर तक गई.
जनप्रतिनिधियों की रही भागीदारी
गांडेय प्रखंड परिसर में बारातियों के स्वागत के लिए कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे. गांडेय सीओ मो. हुसैन, प्रमुख राजकुमार पाठक, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, गांडेय मुखिया अमृत लाल पाठक, अभिषेक पाठक, रितेश पाठक, जानकी वर्मा, पवन पांडेय, विजय पांडेय, नंदकिशोर राय, डोमन पाठक, दिनेश यादव आदि ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया.
विधि-व्यवस्था चाक-चौबंद भंडारे का आयोजन
गांडेय पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी. थाना परिसर और प्रखंड परिसर में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. सुर संगम जागरण ग्रुप द्वारा थाना परिसर में भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें भजन-कीर्तन से पूरा वातावरण शिवमय हो गया.
रात्रि में संपन्न हुआ शिव विवाह
बुधवार की देर रात स्थानीय पुरोहितों द्वारा विधि-विधान से भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन और विवाह संपन्न कराया गया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की और भगवान शिव से सुख-समृद्धि की कामना की. गांडेय प्रखंड में निकली शिव बारात ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया. शिवभक्तों के उत्साह और भक्ति के इस अनोखे संगम ने महाशिवरात्रि पर्व को यादगार बना दिया