न्यूज़11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में बीडीओ दिनेश कुमार ने कर्मियों के साथ बैठक किया. बैठक में मनरेगा योजना में महिला मानव दिवस 50% से ज्यादा कराने का निर्देश दिया. साथ ही मनरेगा में डिमांड बढ़ा,पूर्ण हो चुके योजना को बंद करने,अधिक दिनों से अधूरे पड़े योजना को बंद करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास में फील्ड विजिट कर उसकी रिपोर्ट सौंपने की बात कही. साथ ही कहा कि जिनका भी अबुवा आवास का कार्य शुरू नहीं हुआ है. उसे जल्द शुरू कराते हुए लिलटन लेवल तक लाने का निर्देश दिया. जो भी मजदूर का 100 दिन कार्य मजदूरी मनरेगा में होने वाला है उसे फोकस करते हुए पूरा कराने का कार्य करें. आवास प्लस 2.0 में चेकर का कार्य का सत्यापन जल्द पूरा कराए.साथ ही सभी कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का निर्देश भी बीडीओ द्वारा दी गई.मौके पर बीपीआरओ शंकर साहू, बीपीओ बेबी कुमारी, आवाज कॉर्डिनेटर अशोक कुमार, सतीश बंसल सहित कई कर्मी उपस्थित थे