न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दो दिवसीय यात्रा पर यूनाइटेड किंगडम (यूके) पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार स्वागत किया. जैसे ही प्रधानमंत्री लंदन पहुंचे, हज़ारों की संख्या में लोग तिरंगा लिए सड़कों पर खड़े दिखाई दिए और ‘मोदी–मोदी’ के नारों से माहौल गूंज उठा.
खुद पीएम मोदी ने साझा की जानकारी
पीएम मोदी ने अपने यूके पहुंचने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की. उन्होंने लिखा– "यूके में भारतीय समुदाय द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत हूं. भारत की प्रगति के प्रति उनका स्नेह और समर्पण वास्तव में भावुक कर देने वाला है. "उन्होंने यह भी कहा कि यह यात्रा भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी. यात्रा का उद्देश्य समृद्धि, विकास, और नागरिकों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना है.
भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता
प्रधानमंत्री मोदी इस यात्रा के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर के साथ मुलाकात करेंगे. दोनों नेता चेकर्स, जो लंदन से लगभग 50 किलोमीटर दूर ब्रिटिश पीएम का आधिकारिक निवास है, वहां मुलाकात करेंगे. इस दौरान रक्षा, व्यापार और तकनीकी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और विस्तार देने पर चर्चा होगी. इस यात्रा के सबसे महत्वपूर्ण पड़ावों में से एक है भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को औपचारिक रूप देना, जो दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को नई दिशा देगा.