देश-विदेशPosted at: अगस्त 22, 2025 रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने चेन्नई में गरुड़ एयरोस्पेस रक्षा सुविधा का किया उद्घाटन, उन्नत रक्षा ड्रोन तकनीक पार्क की रखी आधारशिला
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने चेन्नई में गरुड़ एयरोस्पेस रक्षा सुविधा का उद्घाटन किया और ईसीआर में उन्नत रक्षा ड्रोन तकनीक पार्क की आधारशिला रखी. मंत्री संजय सेठ ने गरुड़ द्वारा निर्मित 5 नए युग के ड्रोन का अनावरण भी किया. उन्होंने पहली मोबाइल रक्षा एमआरओ वैन को हरी झंडी दिखाई, सेना के लिए निःशुल्क ड्रोन पायलट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश का समर्थन करने वाले गरुड़ ड्रोन पायलटों को पुरस्कृत किया.