न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की पत्रकारिता के स्तंभ और वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह का आज रविवार 3 अगस्त 2025 को निधन हो गया. वे 6 महीने से बीमार चल रहे थे और पिछले एक सप्ताह से रांची के सैम्फोर्ड अस्पताल में भर्ती थे. कुछ समय पहले उन्हें पैरालिटिक अटैक भी आया था.
उत्तर प्रदेश के रहने वाले हरिनारायण सिंह ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत प्रतिष्ठित पत्रिका 'रविवार' से की थी. 1988 में, वे प्रभात खबर के संस्थापक संपादक हरिवंश जी के साथ रांची आए और फिर यहीं के होकर रह गए. उन्होंने 2000 तक 'प्रभात खबर' को अपनी सेवाएं दी. इसके बाद उन्होंने लगभग 8 साल तक 'हिंदुस्तान' अखबार के संपादक के रूप में काम किया, जहां उनकी पत्रकारिता ने एक नई दिशा दी.
न्यूज़ 11 और 'आज़ाद सिपाही' का सफर
नवंबर 2009 से 2013 तक, उन्होंने 'न्यूज़ 11' के प्रधान संपादक के तौर पर महत्वपूर्ण योगदान दिया. इसके बाद कुछ समय के लिए उन्होंने 'सन्मार्ग' अखबार में काम किया और फिर 'खबर मंत्र' लॉन्च किया. साल 2015 में उन्होंने अपना खुद का अखबार 'आज़ाद सिपाही' शुरू किया, जिसका वे निधन तक संचालन कर रहे थे.
राज्यपाल ने जताया दुख