न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाकपा माओवादियों की ओर से घोषित 3 अगस्त को ‘5 राज्यो ’ को लेकर झारखंड ओडिशा पुलिस सभी जिलों में अलर्ट मोड पर हैं. इसके बावजूद करमपदा- राउरकेला रेल लाइन को नक्सलियों ने उड़ाया. जिसके कारण रेल सेवा ठप हो गई है. हालांकि, बंदी शुरू होते ही नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक पर अपना बैनर और झंडा लगा दिया है. इसके बावजूद रेल यातायात बहाल था. मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के रॉक्सी और रेंगड़ा रेलवे स्टेशन के बीच नक्सलियों ने विस्फोट किया, जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दी. जिससे रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है. रेल महकमा राहत बचाव कार्य में जुट गया है.
बता दें कि नक्सलियों ने करमपदा- राउरकेला रेल खंड पर शनिवार रात बैनर पोस्टर लगाया था. इसके बाद से ही उसे रेल खंड में रेल यात्रा ठप हो गया था. बताया जाता है कि नक्सलियों रविवार सुबह झारखंड-ओडिशाबॉर्डर क्षेत्र स्थित ओडिशा क्षेत्र में आईईडी विस्फोट कर उड़ा दिया. विस्फोट से पटरी क्षतिग्रस्त हो गई. इधर इसकी सूचना मिलते ही रेलवे ने एहतियात बरतते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल के करमपदा- राउरकेला के बीच रेल यातायत रोक दी.
बताया जाता है कि नक्सलियों ने पहले शनिवार रात नक्सली बंदी शुरू होते ही रेलवे ट्रैक पर बैनर लगा रखा था. इसके बाद रविवार सुबह 6- 6.30 बजे के बीच नक्सलियों ने विस्फोट कर पटरी उड़ा दी.