झारखंडPosted at: अगस्त 03, 2025 भवनाथपुर से JMM के विधायक अनंत प्रताप देव की तबीयत बिगड़ी, रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भवनाथपुर से जेएमएम के विधायक अनंत प्रताप देव की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की. बातचीत के दौरान अनंत प्रताप देव ने बताया कि अब उनकी तबीयत बेहतर है और डॉक्टरों के अनुसार उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि विधायक की ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल में अचानक तेजी से बढ़ गई थी. जिसके चलते उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत रांची रेफर कर दिया गया.