गौरव पाल/न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: गोपालपुर गांव के मैदान में बाहुबली प्रीमियर लीग के नाम पर क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन समारोह आयोजित किया गया. उक्त प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में क्लब के कप्तान प्रसनजीत नायक ने आयोजित टूर्नामेंट के अवसर पर देश के अमर जवानों की याद में दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि देकर व मैदान में फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस दौरान विजेता, उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उक्त प्रतियोगिता में 8 पंचायत ने भाग लिया तथा 6-6 ओवर का मैच आयोजित हुई. 8 पंचायत में से मटिहाना, राजलबंद, कुमारडूबी, पाटपुर, बहूलिया, गोपालपुर आदि शामिल है. आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच गोपालपुर वनाम बहूलिया क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. इस दौरान गोपालपुर क्रिकेट टीम ने जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा किया.
अतिथियों ने विजेता टीम को 6000 रुपए सह ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 4000 रुपए सह ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. इस खेल में मैन ऑफ द सीरीज के तौर पर प्रसनजीत कुमार को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. अंतिम मैच देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. इस मौके पर अजय पात्र, राजीव घोष, कला चंद मुर्मू, शुरू नायक, लिपुण घोष, आकाश नायक आदि उपस्थित थे.
झुमरीतिलैया में भी हाल बेहाल
शनिवार और रविवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद झुमरी तिलैया शहर में भी स्थिति विकट हो गई है. नगर परिषद के द्वारा बरसात से पूर्व नालों की साफ सफाई का दावा खोखला नजर आया. सड़क के बीचों बीच घुटने तक बारिश का पानी जमा हो गया है. झंडा चौक से लेकर महाराणा प्रताप चौक स्थिति ज्यादा विकट थी, जहां लोगों को बारिश के गंदे पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा था. लोगों के पास आने-जाने का कोई विकल्प भी नहीं है. इसके अलावा शहर के बिशनपुर रोड में भी बारिश का गंदा पानी लोगो के घरों में घुस रहा है.